scorecardresearch
 

चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों की पश्चिम बंगाल से गिरफ्तारी, पटना पुलिस-STF का बड़ा एक्शन

बिहार की राजधानी पटना में चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. शेरू सिंह गैंग के शूटरों को पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पटना पुलिस ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

Advertisement
X
चंदन मिश्रा मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार. (Photo: Screengrab)
चंदन मिश्रा मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार. (Photo: Screengrab)

पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तारियां हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक, पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि शेरू सिंह गिरोह से जुड़े शूटर्स को अरेस्ट किया गया है.

जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल से आरोपियों को अरेस्ट किया है. पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या फिलहाल स्पष्ट नहीं है. बिहार पुलिस पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह के नेटवर्क को खंगालते हुए पश्चिम बंगाल पहुंची थी.

पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह से बिहार पुलिस की टीम ने पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक, बिहार पुलिस और STF ने पश्चिम बंगाल में हत्याकांड से जुड़े कई आरोपियों को ट्रैक किया है. पता चला है कि शूटर तौसीफ बादशाह के पश्चिम बंगाल भागने की आशंका है.

chandan mishra murder shooters arrested
अस्पताल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुए थे आरोपी. (Photo: Screengrab)

हत्याकांड की अंजाम देने के बाद तौसीफ बादशाह अपने परिजनों के साथ पटना से गयाजी निकल गया था. इसके बाद गयाजी में परिजनों को छोड़कर खुद पश्चिम बंगाल निकल गया था. तौसीफ के परिजनों से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. पश्चिम बंगाल के कई शहरों में तौसीफ के कॉन्टेक्ट हैं. तौसीफ बादशाह पहले भी आसनसोल और कोलकाता जाता रहा है.

Advertisement

बता दें कि बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की पटना के पारस अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हथियारबंद पांच शूटर अस्पताल के भीतर दाखिल हुए थे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर चंदन को मौत के घाट उतार दिया था. इस वारदात के बाद पूरे पटना में सनसनी फैल गई थी. मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने एक के बाद एक छापेमारी शुरू कर दी थी.

एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने शुक्रवार को इस मामले में कहा था कि चंदन की हत्या शेरू सिंह के गुर्गों के द्वारा की गई है. शेरू सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है. शेरू और चंदन दोनों मिलकर पहले अपराध करते थे, लेकिन बीते कुछ साल पहले इन दोनों के बीच एक हत्या के मामले को लेकर दुश्मनी हो गई. उसके बाद से शेरू सिंह, चंदन मिश्रा से बैर रखने लगा था.

यह भी पढ़ें: पटना शूटआउट: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के बाद जश्न मनाते हुए निकले थे शूटर्स, तौसीफ ने रची थी साजिश

ADG कुंदन कृष्णन ने कहा कि चंदन-शेरू गैंग बक्सर में साल 2011 में आतंक का पर्याय था. राजेंद्र केशरी हत्याकांड में कोर्ट ने साल 2017 में इन्हें सजा सुनाई थी. शेरू सिंह पेशेवर अपराधी रहा है. वह एक बार जेल से भी भागा था, लेकिन फिर पकड़ लिया गया. आरा तनिष्क ज्वेलरी लूट में भी शेरू की भूमिका थी.

Advertisement

एडीजी ने कहा कि चंदन मिश्रा को मारने के लिए 5 शूटर्स आए थे. इनमें एक आरोपी बाहर कहीं रुका था और 5 शूटर्स पारस हॉस्पिटल में गए थे. एक शूटर जिसकी पहचान हुई है, वो जल्द नजर आएगा. जिन लोगों ने हथियार मुहैया कराए, उनकी भी पहचान की जा रही है. जिन्होंने गाड़ी दी, उनकी भी शिनाख्ती होगी. इसी के साथ उनकी संपत्ति भी जब्त होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement