न्यूरोसाइंस कहता है कि हम जो करते हैं उसका 40% हिस्सा हमारी च्वाइस या फैसला नहीं, बल्कि आदत होती है. इसी तरह बुरी आदतें हमारे दिमाग की वो मेहमान हैं, जो बिना बुलाए आते है और आसानी से जाने का नाम नहीं लेते. फिर इनसे छुटकारा कैसे पाएं? और नई और अच्छी आदत कैसे बनाएं? न्यूरोसाइंस इसके लिए एक छोटा सा बदलाव अपनाने की सलाह देता है.