scorecardresearch
 

प्राइवेट आइलैंड, 'लोलिता एक्सप्रेस' और ट्रंप-जेफरी की पार्टियां... क्या है क्लासिफाइड एपस्टीन फाइल्स जिसकी ओर मस्क ने किया इशारा!

अमेरिका के दो रईस दोस्तों राष्ट्रपति ट्रंप और एलॉन मस्क की दोस्ती में आए दरार का नतीजा ये हुआ कि मस्क ने ट्रंप की जिंदगी के पुराने पन्ने दिए. एलॉन मस्क उस व्यक्ति की कहानी सामने ला रहे जो कभी डोनाल्ड के राजदार रहे. जेफरी एपस्टिन नाम के इस व्यक्ति पर पर यौन शोषण के आरोप लगे और इसकी मौत जेल में हुई. ट्रंप से इस शख्स करीबी ने विवादों का पैंडोरा बॉक्स खोल दिया है.

Advertisement
X
 ट्रम्प और मेलानिया की बदनाम फाइनेंसर और यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन और उसकी प्रेमिका गिस्लेन के साथ एक पुरानी तस्वीर. फोटो-X
ट्रम्प और मेलानिया की बदनाम फाइनेंसर और यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन और उसकी प्रेमिका गिस्लेन के साथ एक पुरानी तस्वीर. फोटो-X

एक राष्ट्रपति और एक पूंजीपति की दोस्ती में दरार क्या आई? अतीत के पन्नों में दबे कुछ राज छन-छन कर बाहर आने लगे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति एलॉन मस्क के बीच ऐसी कड़वाहट हुई कि मस्क अपने मित्र के जवानी के दिनों के राज को सार्वजनिक करने लगे.   

Advertisement

टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टिन (Jeffrey Epstein) फाइल्स में है. मस्क ने संकेत दिया है कि यही वजह है कि ये फाइल्स 'अति गोपनीय' फाइलों की कैटेगरी में आते हैं और अब तक इसे 'डिक्लासिफाई' नहीं किया गया है. 

ट्रंप और एलॉन मस्क के बीच टकराव की खबरें आपने पढ़ी होंगी. लेकिन हो सकता है कि जेफरी एपस्टिन के नाम से आप परिचित न हों. कौन है ये जेफरी एपस्टिन. क्या है जेफरी एपस्टिन फाइल्स? क्यों इस फाइल्स में ट्रंप का नाम आना एक बड़ी खबर है. इतनी बड़ी खबर कि एलॉन मस्क स्वयं इसकी घोषणा कर रहे हैं.

वाकई बड़ा बम गिराने का समय आ गया

एलॉन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया, "अब वाकई बड़ा बम गिराने का समय आ गया है, डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइलों में है.और यही असली वजह है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है. आपका दिन शुभ हो, DJT!"

Advertisement

कौन है जेफरी एपस्टिन जिसकी चर्चा कर मस्क ने अमेरिका की राजनीति में हलचल ला दी है. 

अमेरिका जैसे देश में बड़ी हस्तियों का सेक्स स्कैंडल से नाम जुड़ना नई बात नहीं है. बिल क्लिंटन- मोनिसा लेवेंस्की की सनसनीखेज कहानी इसका प्रमाण है. 

जेफरी एपस्टिन: दौलत और सेक्स क्राइम की काली दुनिया 

जेफरी एपस्टिन अमेरिका का एक अरबपति फाइनेंसर था. अकूत दौलत के दम पर इस शख्स ने दुनिया के अमीरों के साथ रिश्ते बनाए. एपस्टिन के रिश्तों के इस सर्किल में डोनाल्ड ट्रंप का भी नाम शामिल है. इतनी दौलत के अलावा एपस्टिन ने सेक्स क्राइम की काली दुनिया में भी घुसपैठ की. उस पर सेक्स ट्रैफिकिंग के भी आरोप लगे.

यह भी पढ़ें: दोस्ती-दुश्मनी: बॉलीवुड पिक्चर जैसी है ट्रंप-मस्क की कहानी, देखें एक-दूसरे के खिलाफ क्या-क्या कह रहे

1953 में न्यूयॉर्क में जन्मे एपस्टिन ने बिना कॉलेज डिग्री के बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में अपनी फर्म स्थापित की. एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और सेक्स तस्करी के गंभीर आरोप लगे. 2005 में एक 14 वर्षीय लड़की के शोषण की शिकायत के बाद जांच शुरू हुई, जिसमें 36 नाबालिग पीड़िताओं की पहचान हुई. 2008 में उन्हें वेश्यावृत्ति से संबंधित दो आरोपों में दोषी ठहराया गया और 13 महीने की जेल मिली. 

Advertisement

जैसा कि हमने बताया जेफरी एपस्टिन की हाई-प्रोफाइल हस्तियों जैसे बिल क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप और प्रिंस एंड्रयू से दोस्ती थी. 

जेल में रहस्यमयी मौत 

2019 में, उन्हें फिर से मानव तस्करी और यौन अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया, लेकिन सुनवाई से पहले उनकी जेल में मृत्यु हो गई, जिसे आधिकारिक तौर पर आत्महत्या बताया गया, हालांकि इस पर कई साजिश सिद्धांत मौजूद हैं. अमेरिका में जेफरी एपस्टिन को यौन शोषण का आरोपी कहा जाता है.

प्राइवेट आईलैंड और लोलिता एक्सप्रेस!

जेफरी एपस्टिन अथाह दौलत का स्वामी था. उसने अमेरिका में प्राइवेट आईलैंड खरीद रखे थे. उसकी अपनी जेट थी. इस जेट पर अमेरिका के प्रभावशाली व्यक्ति सवार होकर उसके निजी द्वीप में पहुंचते थे और पार्टियां करते थे. एपस्टीन को यूएस वर्जिन आइलैंड्स में अपने द्वीप, लिटिल सेंट जेम्स पर मशहूर लोगों का मनोरंजन करने के लिए जाना जाता था. वह अक्सर लोगों को अपने निजी जेट से द्वीप पर ले जाता था और वहां यात्रा करने वालों का लिखित रिकॉर्ड छोड़ जाता था. 

अमेरिका में जेफरी एपस्टिन के इस निजी जेट विमान को पार्टी सर्किल में 'लोलिता एक्सप्रेस' कहा जाता था. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार इस लोलिता एक्सप्रेस में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रम्प ने यात्राएं की है. 

Advertisement

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 1993 से 1997 के बीच निजी विमान से कम से कम 7 यात्राएं कीं. ट्रम्प उस समय एकबिजनेस टायकून और रियल एस्टेट डेवलपर थे और उन्हें एपस्टीन के सहयोगी के रूप में जाना जाता था. 

हालांकि ट्रंप ने इससे इनकार किया था, लेकिन एपस्टीन की साथी और गर्लफ्रेंड गिस्लेन मैक्सवेल के मुकदमे के तहत 2021 में जारी फ्लाइट लॉग से पता चला कि अमेरिकी राष्ट्रपति एपस्टीन के विमान में 7 बार सवार हुए थे. ट्रंप ने 2024 ट्रुथ सोशल पोस्ट में दावा किया, "मैं कभी एपस्टीन के विमान या उसके बेवकूफ़ द्वीप पर नहीं था."

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिटंन की भी इस जेट पर कई बार तस्वीरें आई है. बता दें कि किसी मामले से संबंधित फाइलों में किसी व्यक्ति का नाम शामिल होने का यह मतलब नहीं है कि उन पर किसी गलत काम का आरोप लगाया गया है.

उन्हें भी उतनी ही सुंदर महिलाएं पसंद हैं जितनी मुझे

हालांकि ट्रंप ने 6 जुलाई, 2019 को एपस्टीन की गिरफ्तारी के बाद से ही उनसे दूरी बना ली थी, लेकिन 1980 के दशक के अंत से लेकर 2000 के दशक की शुरुआत तक दोनों अच्छे दोस्त थे. हाल ही में एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें दोनों को मार-ए-लागो में एक पार्टी में एक-दूसरे से बात करते हुए दिखाया गया था. उन्हें विक्टोरिया सीक्रेट एंजेल्स पार्टी में भी साथ देखा गया था. 

Advertisement

ट्रंप ने अपने हमेशा की तरह ही जोरदार अंदाज में 2002 में न्यूयॉर्क पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में एपस्टीन की प्रशंसा की थी और उन्हें "शानदार व्यक्ति" कहा था जिन्हें वे 15 सालों से जानते हैं. 

तब ट्रंप ने जेफरी एपस्टिन के बारे में कहा था, "उनके साथ रहना बहुत मजेदार है. यह भी कहा जाता है कि उन्हें भी उतनी ही सुंदर महिलाएं पसंद हैं जितनी मुझे और उनमें से कई युवा हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है- जेफरी को अपना सोशल लाइफ पसंद है." 

ट्रंप के साथ दोस्ती बिगड़ने के बाद मस्क ने इन्हीं मामलों का जिक्र किया है. ये मामले और कानूनी रिकॉर्ड जिन दस्तावेजों में जब्त हैं उन्हें एप्सटीन फाइल्स के नाम से जाना जाता है. 

इनमें से कुछ फाइलें सार्वजनिक की गई हैं, लेकिन कुछ अभी भी गोपनीय हैं, जिसके कारण कई साजिश सिद्धांत और अटकलें चल रही हैं. मस्क इन्हीं फाइलों को सार्वजनिक करने की बात कर रहे हैं. 

एलन मस्क का दावा कि डोनाल्ड ट्रम्प का नाम इन फाइलों में है, एक गंभीर लेकिन अपुष्ट बयान है. ट्रंप और एप्सटीन की पुरानी दोस्ती के कुछ सबूत हैं (जैसे, ट्रंप का उनके जेट में यात्रा करना), लेकिन ट्रंप के खिलाफ कोई ठोस आपराधिक सबूत सार्वजनिक नहीं हुआ है जो उन्हें एप्सटीन के अपराधों से सीधा जोड़ सके. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement